22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे माकपा नेता नेपाल देव भट्टाचार्य

माकपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद नेपाल देव भट्टाचार्य का निधन हो गया है. सोमवार की देर रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. विगत कई दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए उत्तर 24 परगना के पार्टी कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. वह 74 वर्ष के थे.

बैरकपुर

. माकपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद नेपाल देव भट्टाचार्य का निधन हो गया है. सोमवार की देर रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. विगत कई दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए उत्तर 24 परगना के पार्टी कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. वह 74 वर्ष के थे.

नेपाल देव भट्टाचार्य छात्र जीवन से ही वामपंथी राजनीति से जुड़े थे. वह एसएफआइ के पूर्व अखिल भारतीय महासचिव थे. वह माकपा के राज्य समिति के पूर्व सदस्य भी थे. नेपाल देव के निधन से माकपा में शोक की लहर है. मंगलवार सुबह 10 बजे नेपाल देव भट्टाचार्य का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीटू राज्य कार्यालय श्रमिक भवन ले जाया गया. वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. फिर उनके पार्थिव शरीर को एसएफआइ राज्य कार्यालय, फिर दत्तोबागान मिल्क कॉलोनी स्थित उनके आवास ले जाया गया. वहां से बारासात में माकपा कार्यालय, फिर बैरकपुर सीटू कार्यालय में लाया गया. उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए बैरकपुर सीटू कार्यालय में माकपा नेता व पूर्व सांसद तड़ित वरण तोपदार, सीटू की उत्तर 24 परगना जिला सचिव गार्गी चटर्जी समेत अन्य नेता उपस्थित थे. नेपाल देव का पार्थिव शरीर उनके मूल निवास व प्रथम राजनीतिक कार्यस्थल भाटपाड़ा लाया गया. वहां भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन कुमार सिंह समेत कई तृणमूल नेता गण भी मौजूद थे. भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देबज्योति घोष और सीआइसी अमित गुप्ता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. फिर भाटपाड़ा के मुक्तारपुर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel