22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयू : पीजी प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में

पीजी प्रवेश प्रक्रिया संभवतः जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होगी.

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रक्रिया थोड़ा पहले शुरू करने की योजना बना रहा है, जिससे कि इस स्तर पर छात्रों का पलायन रोका जा सके. पीजी प्रवेश प्रक्रिया संभवतः जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होगी. स्नातक स्तर पर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त होने के ठीक बाद पीजी दाखिला शुरु होगा. सी यू बाहरी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है, जो इस बार परिणाम घोषित होने से पहले ही आयोजित की जा सकती है. इस विषय में सीयू की अंतरिम कुलपति शांता दत्ता दे ने बताया कि इस वर्ष के पीजी प्रवेश के लिए हमारे पास कुछ योजनाएं हैं. हम मामले को अंतिम रूप देने से पहले कानूनी सलाह लेंगे. हर साल, स्नातक स्तर के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम आने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती है. इस देरी के कारण छात्रों का पलायन अन्य राज्यों के उच्च शिक्षण संस्थानों की ओर हो रहा है. सीयू के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस देरी के कारण अच्छी संख्या में छात्र मिलना मुश्किल हो जाता है. प्रवेश प्रक्रिया भी अक्तूबर या उससे आगे तक जारी रहती है, इसलिए अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं के ठीक बाद आवेदन पत्र आमंत्रित करने जैसी प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विषयों के संकाय परिषद की बैठकें आयोजित की गयीं, जहां उन्होंने दाखिले को लेकर चर्चा की. अंतिम परिणाम अगर, तब तक घोषित नहीं किये जाते हैं तो एक अंतिम मेरिट सूची जारी की जा सकती है. विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, क्योंकि देरी के कारण सभी विभागों को हर साल सीटें भरने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. कलकत्ता विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सीयूटीए) के महासचिव सनातन चट्टोपाध्याय ने कहा कि प्रवेश में देरी के कारण हर साल हमें समय पर पूर्ण कक्षाएं शुरू करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. हम हर साल दो-तीन महीने की कक्षाएं भी खो देते थे. अब इस बात की खुशी है कि आखिरकार इस मुद्दे का समाधान हो गया है. बैठक में कुल सीटों में से 40 प्रतिशत सीटें बाहरी छात्रों के लिए आरक्षित करने पर भी चर्चा हुई, जिनका चयन प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. शेष 60 प्रतिशत सीटें सीयू के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी, जिन्हें मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश मिलेगा. यह निर्णय अंतिम मंजूरी के लिए सिंडिकेट को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel