25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किफायती दर पर ऑनलाइन दूध ऑर्डर करने से पहले हो जायें सतर्क

शहरी इलाकों में रहनेवाले लोगों की इसी मजबूरी का फायदा इन दिनों साइबर ठग उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोगों को घर बैठे गाय व भैस का शुद्ध दूध उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर लोगों की मोटी कमाई धड़ल्ले से उड़ा रहे हैं.

विकास कुमार गुप्ता, कोलकाता

शहरी इलाकों में गाय व भैस का शुद्ध दूध मिल पाना लोगों को एक बड़े सपने के सच होने जैसा लगता है. शहरी इलाकों में विभिन्न ब्रांड के पैकेट का दूध ही लोग रोजाना अपने किचन में लेकर आते हैं.

शहरी इलाकों में रहनेवाले लोगों की इसी मजबूरी का फायदा इन दिनों साइबर ठग उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोगों को घर बैठे गाय व भैस का शुद्ध दूध उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर लोगों की मोटी कमाई धड़ल्ले से उड़ा रहे हैं.

कैसे जाल में फंसा रहे साइबर ठग

पुलिस सूत्र बताते हैं कि इन दिनों कुछ लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ साइबर ठग मैसेज दे रहे हैं कि एक ब्रांडेड कंपनी की तरफ से नयी सेवा शुरू की जा रही है. इस सेवा के तहत घर बैठे प्रमोशनल ऑफर के तहत महज 499 रुपये देने में एक महीने तक प्रतिदिन एक किलो गाय का शुद्ध दूध घर पर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए सिर्फ 599 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के समय ही शुरू होता है असली खेल

पुलिस सूत्र बताते हैं कि उनके पास जो शिकायतें मिल रही है, उसमें ठगी के शिकार लोगों का कहना है कि ब्रांडेड कंपनी की तरफ से नयी सेवा शुरू करने की जानकारी पाकर जब वे इस प्रलोभन में फंसकर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं, तो 499 रुपये पर क्लिक करने पर अकाउंट से 30 हजार रुपये का भुगतान हो जा रहा है. घर पर दूध भी नहीं पहुंच रहा है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (क्राइम) रूपेश कुमार ने कहा कि आये दिन साइबर ठगों द्वारा नये-नये तरीकों से ठगी करने की शिकायतें विभिन्न थानों में दर्ज कराई जा रही हैं. पुलिस लगातार विभिन्न राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस की तरफ से लोगों से आवेदन किया जा रहा है कि वे ऑनलाइन लेनदेन से पहले सतर्क रहें. खरीदारी के दौरान कैश ऑन डिलीवरी मोड ऑप्शन चुनें. कितना पेमेंट कर रहे हैं इस पर ध्यान दें. जो ओटीपी का मैसेज उनके मोबाइल पर आ रहा है, वह कितने रुपये अकाउंट से कटने का ओटीपी मैसेज आ रहा है, इस बारे में भी थोड़ा ध्यान दें. इसके बाद ऑनलाइन लेनदेन करें. थोड़ा सतर्क रहने पर वे साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel