28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब पाटने की शिकायत पर डीसी ने किया निरीक्षण

लिलुआ थाना क्षेत्र के नवोदय पल्ली इलाके में एक तालाब को अवैध रूप से पाटे जाने की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

हावड़ा. लिलुआ थाना क्षेत्र के नवोदय पल्ली इलाके में एक तालाब को अवैध रूप से पाटे जाने की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. स्थानीय निवासियों के विरोध और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर (डीसी) बिशप सरकार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इससे पहले, बाली नगरपालिका और बीएलआरओ (ब्लॉक लैंड एंड लैंड रिफॉर्म्स ऑफिसर) विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके थे. डीसी ने बताया कि उन्हें तालाब पाटने और अवैध पार्किंग दोनों को लेकर शिकायतें मिली थीं. उन्होंने कहा कि बीएलआरओ विभाग से तालाब से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. डीसी ने स्पष्ट किया कि अगर तालाब को अवैध रूप से पाटा गया है, तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी दोहराया कि अवैध पार्किंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच में जुट गयी है. उधर, स्थानीय निवासी मौमिता सरकार ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्होंने पर्यावरण दिवस के मौके पर तालाब पाटे जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर पर्यावरण बचाने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं और दूसरी ओर तालाब का अधिकतर हिस्सा पाट दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel