22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिराटी-दुर्गानगर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव

बनगांव-सियालदह शाखा पर विराटी और दुर्गानगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन से एक प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है.

कोलकाता. बनगांव-सियालदह शाखा पर विराटी और दुर्गानगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन से एक प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. हालांकि, प्रेमी युगल की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मंगलवार रात स्थानीय लोगों ने प्रेमी युगल का शव रेल लाइन पर पड़ा देखा. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या. इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस का मानना है कि जबतक मृतकों के परिजनों का पता नहीं चलता, मामले में और खुलासा नहीं हो सकेगा. यात्रियों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि युगल जोड़ा काफी देर से रेलवे लाइन के आस-पास एक दूसरे का हाथ पकड़े खड़ा था. जैसे ही ट्रेन लाइन से गुजरी, वे ट्रेन के सामने कूद गये. ट्रेन की चपेट में आते ही दोनों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैंने उन्हें हाथ पकड़े दुर्गानगर की ओर जाते देखा. वह एक महिला और एक पुरुष थे, लेकिन मुझे नहीं पता कि वे पति-पत्नी थे या नहीं. कुछ ही देर में ट्रेन आ गयी. बाद में मैंने सुना कि वे कट गये हैं.

लेकिन मैंने उन्हें पहले कभी यहां नहीं देखा. ऐसा लगता है कि वे इस इलाके के नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel