कल्याणी. नदिया जिले के चाकदाह थाना क्षेत्र के चादुरिया इलाके में एक युवती का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. मृतका का नाम चंदना सरकार बताया गया है. परिजनों का कहना है कि उसे मनपसंद कपड़े न दिला पाने के कारण युवती ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. चंदना का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. उसके पिता विश्वनाथ सरकार दिहाड़ी मजदूर हैं और मां श्यामली सरकार घरों में नौकरानी का काम करती हैं. एमए पास चंदना को सजने-संवरने और कपड़े खरीदने का बहुत शौक था. अपनी पढ़ाई के बाद वह ट्यूशन पढ़ाती थी और एक मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में भी काम करती थी ताकि परिवार की मदद कर सके. श्यामली सरकार ने बताया कि शनिवार को वह अपनी बेटी के साथ कपड़े खरीदने गयी थीं. कुछ कपड़े खरीदे भी.
घर लौटते समय चंदना को एक और ड्रेस पसंद आयी. श्यामली कहा कि अभी पैसे नहीं है, बाद में खरीद देगी. इसके बाद चंदना ने कुछ नहीं कहा और वे घर आ गये. श्यामली किसी काम से बाहर चली गयी. कुछ घंटों बाद वापस घर आयी, तो चंदना को फंदे से लटका हुआ पाया. उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े-दौड़े आये और चंदना को तुरंत चाकदाह स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है