22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया जिले में नदी किनारे मिला नवजात का शव

नदिया जिले के पलाशीपाड़ा थाना अंतर्गत चक्रबेरिया इलाके में गुरुवार सुबह जालंगी नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

कल्याणी. नदिया जिले के पलाशीपाड़ा थाना अंतर्गत चक्रबेरिया इलाके में गुरुवार सुबह जालंगी नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार, सुबह कुछ लोग नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे, तभी उन्होंने घाट के पास पानी में नवजात का शव देखा. घटना की जानकारी मिलते ही पलाशीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर अस्पताल भेजा.

पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि नवजात को रात के अंधेरे में नदी किनारे छोड़ दिया गया था और संभवतः पूरी रात वह वहीं पड़ा रहा. आशंका है कि इसी कारण उसकी मौत हुई. हालांकि, यह भी जांच का विषय है कि शिशु की मौत पहले ही हो चुकी थी या उसे जिंदा ही पानी में फेंका गया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पायेगा.

घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश और दुख है. निवासी नूर इस्लाम मंडल ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है. सुबह 7 बजे जब यहां आया, तब मुझे पता चला.” वहीं स्थानीय महिला नुपूर रॉय ने कहा, “यह निंदनीय और अमानवीय कृत्य है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा न हो.” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel