प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिला के नवद्वीप नगरपालिका के विश्वासपाड़ा इलाके में द्वितीय वर्ष की कॉलेज छात्रा तनुश्री दास (20) की लाश फंदे से लटकती मिली. पुलिस के अनुसार नवद्वीप विश्वासपाड़ा निवासी तनुश्री दास रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी थी. सुबह जब वह नहीं उठी, तो उसके परिजनों ने उसे आवाज लगायी. काफी देर तक आवाज लगाने और कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो छात्रा को फांसी पर लटका पाया.
मामले की सूचना नवद्वीप थाने को दी गयी. सूचना मिलने पर नवद्वीप पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को फंदे से उतारा. नवद्वीप स्टेट जनरल अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल से पहले नवद्वीप पुलिस थाने और बाद में पोस्टमार्टम के लिए कृष्णानगर शक्तिनगर जिला अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि युवती कृष्णानगर सरकारी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और मृतका के परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की. उन्होंने यह भी कहा कि तनुश्री दास पढ़ाई में बहुत खराब नहीं थी, ऐसा उसके परिजनों का कहना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है