हुगली. चुंचुड़ा के करबला इलाके की निवासी संगीता चक्रवर्ती की मुंबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, मानसिक अवसाद से उबरने के लिए कुछ दिन पहले संगीता मुंबई के एक योगाश्रम में गयी थीं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वहीं एक बांध के पानी में गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही युवती के पिता दिलीप चक्रवर्ती मंगलवार को मुंबई रवाना हो गये. बुधवार सुबह विमान से संगीता का ताबूतबंद शव दमदम एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उसे सीधे चुंचुड़ा लाया गया. जैसे ही शव करबला इलाके में पहुंचा, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. इलाके की बेटी की अचानक मौत से सभी स्तब्ध रह गये. शव पहुंचते ही सैकड़ों लोग संगीता के घर के बाहर जुटे और परिवार को ढाढ़स बंधाया. चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार और भाजपा के स्थानीय नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंच. विधायक ने कहा : कोई भी मौत दुखद होती है. युवती की मौत कैसे हुई, यह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम किया गया है.
रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा. हम चाहते हैं कि सच सामने आये और इस परिवार को न्याय मिले. हम उनके साथ हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने फिलहाल अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है