कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थानाक्षेत्र में स्थित एसएसकेएम अस्पताल के अंडर ग्रेजुएट हॉस्टल की कैंटीन में 45 वर्षीय अधेड़ का शव फंदे पर लटका पाया गया. घटना रविवार सुबह आठ बजे की है. मृतक की पहचान शांतनु रॉय बतायी गयी है. वह पश्चिम मेदिनीपुर के कोतवाली में स्थित मेहतापुर का निवासी बताया गया है. खबर पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में लोगों ने बताया कि 10 मंजिली इस हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कैंटीन में उक्त व्यक्ति को फंदे पर लटके हालत में पाया गया था. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. जहां उसका शव मिला, वहां के अन्य कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है