एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी
पंजाब की रहनेवाली थीं 54 वर्षीय राजबीर कौर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
संवाददाता, दमदमशुक्रवार रात एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. एयर इंडिया की एआई-186 फ्लाइट को बीच रास्ते में ही कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
एयर इंडिया की यह उड़ान कनाडा के वैंकूवर से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही थी. यह फ्लाइट कोलकाता में ईंधन भरने के लिए उतरी थी. ईंधन भरने के बाद जब विमान ने दोबारा उड़ान भरी, तभी महिला यात्री अचानक बेहोश हो गई.केबिन क्रू ने तत्काल पायलट को सूचना दी और पायलट ने तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी.
हवाई अड्डे से अस्पताल पहुंचते ही मौत की पुष्टि
विमान को वापस कोलकाता डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. महिला को रात करीब आठ बजे वीआइपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृत महिला की पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी राजबीर कौर भिंडर (54) के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. इस घटना के बाद अन्य यात्रियों और एयरलाइन कर्मियों में भी दुख और तनाव का माहौल देखा गया. एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है