हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस उसे तीन विषयों में 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं शरीर में कई जगह हड्डियां टूटी मिलीं बैरकपुर. माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण खड़दह के पातुलिया बाजार इलाके के एक मेधावी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक का नाम सागर चौधरी बताया गया है. वह तीन विषयों में लेटर मार्क्स (80 फीसदी से अधिक) के साथ पास हुआ था. वह सारा दिन खुश था. रात को खाना खाकर सो गया था. बताया जा रहा है कि देर रात एक अज्ञात फोन आने पर वह घर से निकला था. फिर रात में नहीं लौटा. शनिवार सुबह घरवाले उठे, तो घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ के नीचे उसे अचेत पाया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता शंभू चौधरी ने बताया कि उनका बेटा माध्यमिक परीक्षा में बहुत अच्छे अंकों से पास हुआ था. रात में घर से निकला था, लेकिन नहीं लौटा. सुबह उसे घर के पास ही पेड़ के नीचे अचेत पाया गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. चिकित्सकों का कहना है कि छात्र के पैर से लेकर कमर तक की हड्डियां टूटी हुई पायी गयीं. घटना की खबर पाकर मौके पर रहड़ा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. क्या उसकी किसी से दुश्मनी थी या नहीं. क्या कोई प्रेम संबंध था या नहीं. क्या किसी ने बुलाकर पीटा या वह पेड़ से गिरा है, पुलिस इन सबकी जांच में जुटी है. हालांकि जहां से छात्र काे पाया गया, वहां उसके कमर के पास की जमीन पर थोड़ा गड्ढा था. पेड़ की एक डाल भी टूटी मिली है. पुलिस हर पहलू पर गौर करते हुए जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है