25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्तों के साथ गये युवक की संदिग्ध हालात में मौत

बाइक से दोस्तों के साथ घर से निकले युवक की अस्वाभाविक मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है

परिजनों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

बाइक से दोस्तों के साथ घर से निकले युवक की अस्वाभाविक मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. घटना के बाद उत्तर 24 परगना के खड़दह के रहड़ा इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक का नाम शेख समीर अली है.

परिजनों का कहना है कि रविवार शाम शेख समीर अली बाइक से निकला था. रात होने पर भी वह नहीं लौटा. समीर को उसके परिजनों ने फोन भी किया था, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया था. बाद में नीलगंज पुलिस फांड़ी की ओर से बताया गया कि समीर दुर्घटना का शिकार हुआ है, उसे बैरकपुर के बीएन बोस में ले जाया गया है. यह सुनकर परिजन उस अस्पताल में गये तो वह वहां नहीं मिला. फिर रात में ही दो दोस्त एंबुलेंस से उसे उसके घर ले गये. फिर उसे बंदीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि विषैले पदार्थ से उसकी मौत हुई है. इसके बाद ही परिजनों ने दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया. उक्त अस्पताल के सामने ही तनाव फैल गया. खबर पाकर रहड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. परिवार की शिकायत पर नीलगंज फांड़ी और रह़ड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हर पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel