बैरकपुर. पूर्व रवींद्रपल्ली के सूर्य सेन रोड इलाके में एक घर से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है. सोमवार सुबह जब आसपास के लोगों को घर से तेज दुर्गंध महसूस हुई, तो उन्होंने मोहनपुर थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर से शव को बरामद किया. मृतक की पहचान कुणाल चक्रवर्ती के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कुणाल के माता-पिता के निधन और बहन की शादी होने के बाद वह उस घर में अकेले रह रहा था. बताया जा रहा है कि वह नशे की लत के कारण लंबे समय तक एक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा था. वहां से निकलने के बाद वह कुछ दिनों तक अपनी बहन के घर कोलकाता में रहा और फिर अपने घर वापस आ गया था. कुणाल को आखिरी बार 17 जून को देखा गया था. वह घर से बहुत कम बाहर निकलता था. कुछ दिनों से दुर्गंध आने के बाद ही लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस का अनुमान है कि कुणाल की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है ताकि युवक की मौत के सही कारण का पता चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है