बैरकपुर. हाजीनगर स्थित हुकुमचंद जूट मिल में हाल ही में काम के दौरान दो श्रमिकों की मौत के बाद शनिवार को मिल के गेट नंबर तीन पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी मृत श्रमिकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने भी पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद और विधायक मिल से पैसे लेते हैं, जिसके कारण वे मजदूरों के शोषण के खिलाफ आवाज नहीं उठाते. विरोध प्रदर्शन में बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा के नेता रविशंकर सिंह और बीजपुर दो के मंडल अध्यक्ष सजल कर्मकार सहित अन्य लोग भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को न्याय और उचित मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है