24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेशतला हिंसा : शुभेंदु ने हाइकोर्ट में दायर की अर्जी, एनआइए जांच की मांग

दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में हुई झड़प को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की है. गुरुवार को श्री अधिकारी के अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति सौमेन सेन की खंडपीठ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. गुरुवार को न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की खंडपीठ ने मामला दायर करने की अनुमति दे दी है.

कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में हुई झड़प को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की है. गुरुवार को श्री अधिकारी के अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति सौमेन सेन की खंडपीठ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया. गुरुवार को न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की खंडपीठ ने मामला दायर करने की अनुमति दे दी है.

हालांकि, हाइकोर्ट ने तत्काल सुनवाई की याचिका खारिज कर दी. शुभेंदु अधिकारी ने अपनी याचिका में अदालत को बताया है कि रबींद्रनगर में एक मंदिर पर हमला किया गया था. उन्होंने अपनी याचिका में अदालत से मांग की है कि इस घटना की जांच का जिम्मा एनआइए को सौंपा जाये और और हिंसा प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया जाये. हालांकि, कलकत्ता हाइकोर्ट ने फिलहाल तत्काल सुनवाई की याचिका खारिज कर दी है. अदालत में जल्द ही मामले की सुनवाई होने की संभावना है.

गौरतलब है कि बुधवार को महेशतला में दो समूहों के बीच झड़प में रबींद्रनगर और उसके आसपास का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस को भी स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

कुणाल का भाजपा पर माहौल अशांत करने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने रबींद्रनगर और नदियाल में हुई झड़प की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि भगवा दल बंगाल का माहौल अशांत करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आशंका जतायी है कि रबींद्रनगर इलाके में हुई घटना एक साजिश का हिस्सा हो सकती है. बुधवार की रात को ही बजबज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी परिमाण में बम बनाने वाली सामग्रियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में से एक नवीन चंद्र राय है, जो भाजपा व आरएसएस कार्यकर्ता बताया गया है. उसपर पहले भी अशांति की एक घटना में शामिल होने का आरोप है. तृणमूल नेता ने आगे कहा कि राय की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. क्या, हिंसा भड़काने के लिए विस्फोटक सामग्रियों का इस्तेमाल होना था. बहरहाल पुलिस ने एक बड़ी साजिश और इरादे को नाकाम कर दिया है. श्री घोष ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, ऐसे में राज्य के लोगों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel