कोलकाता.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग के नये घोषणा-पत्र के प्रारूप पर सवाल उठाये जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी यह समझ गयी हैं कि आने वाला समय उनके लिए काफी बुरा है. चुनाव आयोग की नयी ‘मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण’ से बंगाल में बसे राेहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची से कट जायेंगे और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को इसी बात का डर सता रहा है. श्री अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी समझ गयी हैं कि रोहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची से कट जायेंगे. आने वाले समय में सब कुछ आसान नहीं होगा. श्री अधिकारी ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खौफ में हैं. इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक पार्टी की मान्यता भी रद्द करने की मांग की. वहीं, दीघा के जगन्नाथ मंदिर के संबंध में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दीघा के जगन्नाथ मंदिर में हिंदुओं के अलावा किसी और धर्म के लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जैसा नियम पुरी के जगन्नाथ मंदिर के लिए है. भाजपा नेता ने कहा है कि यह हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं पर आघात है. यह तृणमूल कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति का हिस्सा है. भाजपा नेता ने दीघा के मुस्लिमों की दुकान से प्रसाद लेकर सभी धर्मों के लोगों में इसके वितरण को हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करार दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है