गिरफ्तार आरोपियों के ठिकाने से दो आग्नेयास्त्र व सात कारतूस जब्त
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर-सोनापुर नगरपालिका के वार्ड नंबर एक स्थित गोरागाछा इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित स्थानीय निवासी संजय नस्कर के साथ मारपीट की गयी, उसके सिर पर ईंट से हमला किया गया और उसके मुंह में पिस्तौल डालकर जान से मारने की धमकी दी गयी. हमलावरों ने स्थानीय क्लब में तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संजय नस्कर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. नस्कर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों बाप्पा गुछाइत और राजू पाइक को गिरफ्तार किया है. उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान दो आग्नेयास्त्र और सात कारतूस भी जब्त किये गये हैं.
संजय नस्कर के आरोप के अनुसार, गत शनिवार रात को वह क्लब के पास मैदान के बाहर था, तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन गोरागाछा स्थित एक क्लब के अंदर खींच लिया. वहां उसके साथ मारपीट की गयी. एक हमलावर ने उसके सिर पर ईंट से वार किया, जबकि दूसरे ने उसके मुंह में पिस्तौल डालकर जान से मारने की धमकी दी. क्लब में भी तोड़फोड़ की गयी. क्लब के सचिव अमित हल्दार ने आरोप लगाया कि कुछ लोग क्लब के पास की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से पहले भी विवाद कर चुके हैं. क्लब ने इस तरह के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया था. उन्होंने आशंका जतायी है कि यह हमला जमीन कब्जाने के इसी विवाद का परिणाम हो सकता है. उधर, घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है