21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य पर फोकस करें कामयाबी जरूर मिलेगी : फिरहाद हकीम

नेताजी इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर ‘एजुकेशन इंटरफेस 2025’ का उद्घाटन

नेताजी इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय करियर व एजुकेशन फेयर ‘एजुकेशन इंटरफेस 2025’ का उद्घाटन कोलकाता. पूर्वी भारत के सबसे बड़े करियर व एजुकेशन फेयर ‘एजुकेशन इंटरफेस 2025’ का उद्घाटन शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया. करियर प्लानर एडुफेयर द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय फेयर के उद्घाटन सत्र में कोलकाता नगर निगम के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में युवाओं के सोचने व समझने की क्षमता में बदलाव आ गया है. उनके भविष्य के लिए बंगाल में कई नये संस्थान खोले जा रहे हैं. अब बंगाल के छात्रों को बाहर जाकर पढ़ने की जरूरत नहीं है. युवाओं को अपने पसंद का क्षेत्र चुन कर उसी पर काम करना चाहिए. दृढ़ संकल्प से ही कामयाबी मिलेगी. कई बार युवा अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं या उन्हें समझ में नहीं आता है कि उन्हें क्या सब्जेक्ट लेना है. इसके लिए उनकी सही काउंसेलिंग व मार्गदर्शन की जरूरत है. इस एजुकेशन फेयर में न केवल उन्हें सही मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि नये कोर्स व संस्थान के बारे में भी जानकारी मिलेगी. राज्य की औद्योगिक इकाइयों को युवाओं को स्टार्टअप के लिए मदद करनी चाहिए और उनको विकल्प देना चाहिए, इससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. कार्यक्रम में संसदीय कार्य व कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय और खेल व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने भी एजुकेशन फेयर को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में शिक्षाविद् और जेआइएस ग्रुप के एमडी तरनजीत सिंह, टेक्नो इंडिया ग्रुप की सह अध्यक्ष मानुषी राय चौधरी व टेक्नो इंडिया के एमडी सत्यम राय चौधरी व हेरिटेज ग्रुप के सीइओ प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे. शनिवार, से शुरु यह फेयर 19 मई तक चलेगा. इसमें देश भर के 150 यूनिवर्सिटी व कॉलेज भाग ले रहे हैं. इसमें इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, डेटा साइंस, आतिथ्य, वास्तुकला, डिजाइन, पॉलिटेक्निक, मीडिया और फार्मास्युटिकल विज्ञान से लेकर नर्सिंग, पशु चिकित्सा विज्ञान और आईटीआई तक के कोर्स वाले संस्थान शामिल हैं. फेयर में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक और व्यावसायिक धाराओं के छात्र सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और. कार्यक्रम में हेरिटेज ग्रुप के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि इस एजुकेशन फेयर से छात्रों को नये कोर्स को लेकर कई अहम जानकारियां मिलेंगी. सही गाइडेंस भी मिलेगी. हेरिटेज में डेटा साइंस, आइओटी, एआइ, बायो टेक्नोलॉजी, नैनो टैक्नोलोजी, ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे नये विषय भी शामिल हैं, जिनकी आज के दौर में काफी मांग है. ओम दयाल ग्रुप के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य सागर अग्रवाल ने कहा कि बंगाल में कई निजी संस्थान हैं, जो एनइपी के अनुसार अपग्रेडेड प्रोफेशनल शिक्षा दे रहे हैं. ओम दयाल कॉलेज में लैब बेस्ड, रीयल लाइफ सोर्स-रिसोर्स आधारित शिक्षा छात्रों को दी जाती है. बीबीए व एंटरप्रेन्योरशिप पर नया प्रोग्राम शुरू किया गया है. कैरियर प्लानर एडुफेयर के आयोजक व संस्थापक दीपक सिन्हा राय ने कहा : करियर प्लानिंग अब केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, यह सही समय पर सही मार्गदर्शन तक पहुंच के बारे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel