मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा उत्तर बंगाल के लिए शुरू की गयी योजनाओं के बारे में दी जानकारी कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को साेशल मीडिया एक्स के माध्यम से दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उत्तर बंगाल का चहुमुखी विकास हुआ है. उन्होंने एक्स के माध्यम से उत्तर बंगाल के लिए शुरू किये गये योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार पर उत्तर बंगाल की उपेक्षा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गुरुवार को उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में सिर्फ सत्ता लाभ के लिए स्वार्थी और राजनीतिक रूप से प्रेरित दृष्टिकोण से एक दुर्भावनापूर्ण और झूठा अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में अलीपुरदुआर जिले के लोगों के लिए हमारी सरकार द्वारा किये गये महत्वपूर्ण विकास कार्यों को कमतर आंकने और मिटाने का प्रयास किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को अलीपुरदुआर में विकास नहीं दिख रहा है, वे यह डेटा देख लें कि राज्य सरकार ने उत्तर बंगाल के लोगों के लिए क्या-क्या किया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए 2014 में इस क्षेत्र को नये जिले के रूप में घोषित किया गया और इसके गठन के बाद से, जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त विकासात्मक प्रगति का अनुभव किया है. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने जिले में आधारभूत सुविधाओं के विकास व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है