करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला कोलकाता. गुवाहाटी सीजीएसटी की खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआइ) ने एक बड़े सुपारी कारोबारी पर शिकंजा कसते हुए उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान डीजीजीआइ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों शशि कुमार चौधरी और उसके कारोबारी पुत्र अंकित चौधरी को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उत्तर 24 परगना, बारासात के न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. हालांकि, कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों के स्वास्थ्य और खानपान का ध्यान रखने का भी आदेश दिया है. गुवाहाटी सीजीएसटी की खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआइ) के सूत्रों के अनुसार, यह मामला वर्ष 2017 से 2023 तक की जीएसटी चोरी से जुड़ा है. शशि कुमार चौधरी और अंकित चौधरी को उनके घर स्पेस टाउन, वीआइपी से गिरफ्तार किया गया. कारोबार की जांच के दौरान डीजीजीआइ गुवाहाटी को बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिलीं, जिससे करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है