कोलकाता.
वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग पर जारी आंदोलन के नाम पर राज्यभर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पश्चिम बंगाल पुलिस राज्यभर में आम जनता की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना को लेकर कड़ा संदेश दिया. श्री कुमार ने लोगों से अफवाहों और किसी भी तरह के उकसावे पर ध्यान न देने की भी अपील की.आंदोलन के बीच पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने के साथ की गयी मारपीट : मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग उठ रही है. जंगीपुर के बाद शुक्रवार को सूटी और शमशेरगंज में भी तनाव व्याप्त है. हमलावरों की तरफ से आंदोलन के नाम पर पुलिस पर ईंटें फेंकी गयी.
इसके साथ बमबाजी एवं आगजनी की घटना को रोकने गये पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे गये.इस बीच फायरिंग की एक घटना में दो लोगों को गोली लगी है. अंत में, बीएसएफ इलाके का रूट मार्च कर रही है.
बताया जा रहा है कि सुबह से ही शमशेरगंज के धुलियान में तृणमूल विधायक मनिरुल इस्लाम के घर में तोड़फोड़ की गयी और एक दुकान में आग लगा दी गयी. इसके बाद मुर्शिदाबाद में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.चिह्नित किये जा रहे उपद्रवी जल्द होगी गिरफ्तारी
राजीव कुमार ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कड़ा संदेश दिया. उन्होंने साफ कहा, जो उपद्रवी तत्व अशांति फैला रहे हैं या फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्हें चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. किसी भी हाल में राज्य में आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हम स्थिति से सचेत होकर निपट रहे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी जिम्मेदारी है. अशांति को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. हमें इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग चाहिए. उन्होंने आगे कहा- किसी भी अशांति की घटना में पुलिस शुरू में न्यूनतम बल का प्रयोग करके अशांति को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं सोचना चाहिये कि सख्त कार्रवाई नहीं करेंगे. हमारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा.हमले में 15 पुलिसकर्मी भी हुए हैं घायल
संवाददाता सम्मेलन में एडीजी कानून व्यवस्था जावेद शमीम भी राजीव कुमार के साथ मौजूद थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से पुलिस और जनता के बीच हुई झड़पों में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं. फिलहाल सूटी और धुलियान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है