कोलकाता. पुरी जाने वाली धौली एक्सप्रेस और चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस अब शालीमार स्टेशन के बजाय हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के उक्त दोनों ट्रेनों के प्रस्थान स्टेशन में बदलाव किया है. बताते हैं नयी समय सारिणी 25 अगस्त से लागू होगी. वर्तमान में, अप कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से दोपहर 3:15 बजे रवाना होती है. बदलाव के बाद यह ट्रेन अब हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी. डाउन कोरोमंडल एक्सप्रेस सुबह 11 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह से अप धौली एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से सुबह 9:15 बजे रवाना होती है. 25 अगस्त से यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन रात 7.30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है