कोलकाता. डाउन 49068 मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी के मामले में आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) ने गिरोह के सात और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आलमगीर आलम उर्फ कालू (37), जहांगीर आलम (41), सलीम शेख (30), जहांगीर आलम (45), जरजिस (24), रकीब शेख (35) और महमूद आलम (39) के रूप में हुई है. इस मामले में पहले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. अब कुल 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पहले से गिरफ्तार सफीकुल इस्लाम, एनाऊल और जियाउल से पूछताछ में गिरोह के ताला पोखर, कंकजोल के पास अड्डा होने की जानकारी मिली थी.
गिरोह के सदस्य इसी स्थान पर डकैती की साजिश बनाते थे. इसके बाद आरपीएफ बर्दवान और सीआइबी बर्दवान की टीम ने इलाके पर नजर रखी. 27 जुलाई को सात आरोपियों के अड्डे पर आने की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने छापेमारी की और उन्हें धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार, आरोपी जहांगीर आलम टोटो चालक है. उसने कबूल किया कि अपने टोटो से 28 कंटेनर डीजल तेल जियाउल के घर और चार कंटेनर नुरुल के घर पहुंचाए थे. केंदुआ निवासी जौहर शेख ने 16 कंटेनर (960 लीटर) डीजल खरीदा था. बताया जा रहा है कि डीजल चोर गिरोह में कुल 12 लोग शामिल हैं, जिनमें एक रिसीवर भी है. आरपीएफ ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
बता दें कि 10 जुलाई को मालदा स्टेशन से रवाना हुई एक मालगाड़ी के इंजन से 1950 लीटर डीजल चोरी हो गया था. अपराधियों ने गुमानी स्टेशन पर इस वारदात को अंजाम दिया था, जहां ट्रेन को ड्यूटी बदलने के लिए रुकना था. घटना की जांच का जिम्मा क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच और पाकुड़ आरपीएफ को सौंपा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है