प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
संवाददाता, दीघा.
रथ यात्रा को लेकर बंगाल में अब एक नया उत्साह है. इस वर्ष पहली बार दीघा में रथ यात्रा निकाली जायेगी. ऐसे में प्रशासन को उम्मीद है कि इस रथ यात्रा के लिए दीघा में लाखों लोग जुटेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सह कई सीनियर मंत्री दीघा पहुंचे हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच पर्यटकों की ओर शिकायतें आ रही हैं कि मौके का फायदा उठाकर होटल दोगुना से भी ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सजग हो गया है. पुलिस की ओर से मंदिर के पास कई ””””””””मे आइ हेल्प यू बूथ”””””””” खोले गये हैं. पर आरोप है कि रथ यात्रा के इस सीजन के दौरान पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की ओर से शिकायतें मिल रही है कि होटल में कमरा किराये पर लेने में परेशानी हो रही है. अधिक किराया वसूला जा रहा है. शिकायतों को दूर करने के लिए पुलिस ने सहायक पर्यटक बूथ खोला है.
ये बूथ ओल्ड दीघा और न्यू दीघा के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर खोले गये हैं, जो जगन्नाथ मंदिर के आसपास है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर पर्यटक पुलिस स्टेशन जाये, बिना बूथ पर ही प्रशासनिक कर्मचारियों से शिकायत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है