सीनियर डीसीएम जसराम मीणा ने हॉल्ट ठेकेदारों के साथ की बैठक
कोलकाता. यात्रियों को लंबी लाइनों से छुटकारा और त्वरित रेलवे टिकट मिले इसके लिए सियालदह मंडल में डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा रहा है. शुक्रवार को अपने इसी अभियान के तहत सियालदह के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक जसराम मीणा ने हॉल्ट ठेकेदारों के साथ एक बैठक की. श्री मीणा ने इस दौरान हाल्ट स्टेशनों पर भी डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. बैठक का प्राथमिक उद्देश्य सभी हाल्ट स्टेशनों पर एम-यूटीएस सुविधाओं का शीघ्र कार्यान्वयन सुनिश्चित करना था. उन्होंने हॉल्ट ठेकेदारों को निर्देश दिया की 15 दिनों के अंदर एम-यूटीएस सेवाएं शुरू करें. बैठक में ठेकादारों ने भी अपनी बातों को रखा. इस दौरान किसी भी कार्यान्वयन के दौरान आनेवाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई. इस सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य व्यवधानों को कम करना और डिजिटल टिकटिंग प्रणाली में निर्बाध बदलाव सुनिश्चित करना है. यह कई वर्षों में पहली बार है कि ठेकेदारों के मुद्दों को आमने-सामने संबोधित किया गया है. मंडल रेल प्रबंधक, सियालदह, राजीव सक्सेना को विश्वास है कि एम-यूटीएस के त्वरित कार्यान्वयन से हाल्ट स्टेशनों में यात्रियों को अनारक्षित टिकट प्राप्त करने में अधिक आसानी होगा.
इससे समय की भी बचत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है