संवाददाता, बैरकपुर.
पानीहाटी नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के एमएन चटर्जी रोड इलाके में एक जर्जर मकान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गयी. मृतक का नाम देव कुमार श्रीमानी (69) था. जानकारी के मुताबिक उक्त मकान के तीन भाई मालिक हैं. वह मकान काफी समय से जर्जर हालत में था. इस कारण से देव कुमार श्रीमानी के बड़े भाई दूसरे जगह रहते हैं. देव कुमार और उनका एक भाई उक्त जर्जर मकान में ही रहते थे.
बताया जाता है कि उक्त मकान को छोड़ने अथवा मरम्मत करने के लिए कई बार कहा गया था लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण मरम्मत नहीं किया जा रहा था. स्थानीय लोगों से लेकर पार्षद ने भी इन दोनों भाईयों से बार-बार उस मकान में न रहने का अनुरोध किया था. उसकी मरम्मत करने को कहा गया था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. स्थानीय इलाके के निवासी देबाशीष मुखोपाध्याय का कहना है कि शुक्रवार को भी घर का कुछ एक अंश टूट कर गिरा था लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया गया. उसी में लोग रह रहे थे.
मृतक के परिजन भाभी भारती श्रीमानी ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे. रात में करीब दो बजे तेज आवाज हुई. वह डर से घर से बाहर आयी और देखा कि घर का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें देव कुमार दब गये थे. वे चिल्ला रहे थे. तब तक लोगों ने पहुंच कर मलबे हटाकर उन्हें निकाला. खबर पाकर मौके पर खड़दह थाने की पुलिस भी पहुंची. व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, स्थानीय वार्ड की तृणमूल पार्षद झरना बनर्जी ने कहा कि इसे लेकर काफी समय से कहा जा रहा था कि मकान खतरनाक स्थिति में है. वहां नहीं रहने का अनुरोध किया गया था. लेकिन कोई नहीं सुन रहा था. मरम्मत भी नहीं किया जा रहा था. लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है