कोलकाता. नयी दिल्ली पहुंचे पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने साफ किया कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें बनाया है, उसे भला वह क्यों छोड़ेंगे. इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ भी की. उनका साफ़ कहना था कि कम से कम मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. दिलीप घोष ने कहा, ””पहले से ही बहुत कुछ हो रहा है. मुझे पार्टी की बैठक में कुर्सी तक नहीं दी गयी. इस अपमान को सह कर भी काम करते रहे. मैंने पार्टी नहीं छोड़ी है. एक-दो लोग मुझे पार्टी छोड़ने पर मजबूर करना चाहते थे. उन्होंने कोशिश की, लेकिन वह पार्टी नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सबकी सराहना करता हूं. क्या आपने बिना किसी कारण के किसी के खिलाफ कुछ कहते सुना है. उनकी तारीफ़ क्यों नहीं करते?”””” मैंने उनकी तारीफ़ इसलिए की क्योंकि जो लोग उनके बारे में इतना बोल रहे हैं, उनके नाम पर मुकदमे दर्ज हैं. जिनके बारे में इतनी बातें हो रही हैं, उनके नाम पर कोई मुकदमा क्यों नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है