खड़गपुर. भाजपा नेता दिलीप घोष ने रविवार को खड़गपुर स्थित अपने रेलवे गार्डन आवास पर 21 दिवसीय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया. इस पूजा-पाठ का उद्देश्य बंगाल और उनके साथ हो रही बाधाओं को दूर करना है. पाठ के शुभारंभ के अवसर पर दिलीप घोष स्वयं उपस्थित थे और उन्हें पूजा में बैठकर मंत्रोच्चार करते देखा गया. सोशल मीडिया पर एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को खड़गपुर पहुंचे घोष ने रविवार को अपने आवास पर इस सुंदरकांड का आयोजन किया. घोष ने कहा : बंगाल और मेरे साथ जो हो रहा है, उस बाधा को हनुमानजी पार लगायेंगे. हनुमानजी हमेशा दुराचारियों का सर्वनाश करते हैं. हम रामजी के दिखाए हुए पथ पर सदा चलते हैं. बता दें कि यह सुंदरकांड पाठ जन्माष्टमी के दिन समाप्त होगा. हालांकि घोष ने इस बात पर चुप्पी साधी कि क्या वह 21 दिनों तक खड़गपुर में रहेंगे और पूजा में उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है