कोलकाता. प्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष जब से शमिक भट्टाचार्य चुने गये हैं, तब से दिलीप घोष को सक्रिय रूप से देखा जा रहा है. शुक्रवार को दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा है. उक्त सभा में एक कर्मी के रूप में जाने पर घोष ने सहमति जतायी थी, लेकिन गुरुवार की शाम यह खबर आयी कि वह मोदी की सभा में नहीं जा रहे हैं. घोष ने अपने करीबी लोगों को बताया है कि मेदिनीपुर जोन में कोई सभा होगी तो वह जायेंगे. उनका साफ कहना था कि वह पार्टी को शर्मिंदा नहीं करना चाहते. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिलीप घोष को दुर्गापुर-बर्दवान लोकसभा सीट से ही टिकट दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है