22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने पार्टी के 26 विधायकों के साथ की अलग-अलग बैठक

निवार को श्री बंसल ने 26 विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक की. भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने विधायकों की बातों व सुझावों को सुना है और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का आरोप है कि प्रदेश भाजपा में पार्टी संगठन से जुड़े नेता उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते, उनके सुझावों को दरकिनार कर दिया जाता है. इस प्रकार के आरोपों के बीच शनिवार को भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव सुनील बंसल ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. बताया गया है कि शनिवार को श्री बंसल ने 26 विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक की. भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने विधायकों की बातों व सुझावों को सुना है और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए भाजपा यहां अपनी सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करना चाहती है. इसलिए वह पार्टी में किसी भी स्तर पर अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान कर सभी को एकजुट कर आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरना चाहती है. श्री बंसल ने शनिवार को साॅल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में एक-एक कर 26 विधायकों से बात की. मालूम हो कि इन 26 विधायकों ने श्री बंसल के साथ बैठक करने का प्रस्ताव दिया था और कहा था कि वह केंद्रीय पर्यवेक्षक के समक्ष अपने इलाके की समस्याओं को रखना चाहते हैं.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, श्री बंसल के साथ बैठक में कई विधायकों ने शिकायत की है कि पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इलाके का विधायक होने के बावजूद हमसे कोई संपर्क नहीं किया जाता. कुछ विधायकों ने कहा कि वह संगठन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और पार्टी को इसके लिए व्यवस्था करनी चाहिए.

गौरतलब है कि विधायकों को अपनी बात रखने के लिए एक निश्चित समय दिया गया था. उन्होंने उस समय के अनुसार अपनी बात कही. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने विधायकों की बात सुनी. उन्होंने नोट्स लिए हैं, लेकिन अभी उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. बताया गया है कि विधायकों के साथ अलग से हुई बैठक में सभी को नहीं बुलाया गया, जो लोग केंद्रीय नेतृत्व से बात करना चाहते थे, उन्हें आमंत्रित किया गया था.

केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ पार्टी विधायकों की बैठक के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “सुनील बंसल अभी बंगाल दौरे पर हैं. पार्टी के विधायक काफी समय से उनसे मिलने की बात कह रहे थे और इसलिए यह बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा में विधायकों और अन्य नेताओं को शीर्ष नेतृत्व से बात करने का अवसर मिलता है. अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत है, तो उन्हें पार्टी को बताने का अवसर मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel