26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री से मिले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूजा के बाद बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. इसी बीच, बुधवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात की.

कोलकाता

. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूजा के बाद बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. इसी बीच, बुधवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरीय ओढ़ा कर टाटा संस के चेयरमैन का स्वागत किया. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में एन चंद्रशेखरन ने बंगाल में निवेश को लेकर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के लैंड बैंक के बारे में जानकारी ली है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में टाटा संस की चल रही और प्रस्तावित योजनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत भी उपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार एन चंद्रशेखरन बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे राज्य सचिवालय पहुंचे और सीएम के साथ बैठक के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री व टाटा संस के चेयरमैन के बीच हुई बैठक के बाद बंगाल में टाटा ग्रुप के निवेश की उम्मीद जगी है.

रांची: शाह की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता

कोलकाता. झारखंड के रांची में गुरुवार को होनेवाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में गुरुवार होनेवाली बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मौजूद रहेंगी. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव और वित्त सचिव भी रहेंगे. रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बंगाल के अलावा बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

पता चला है कि चारों राज्यों के करीब 70 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था. हालांकि, वह इसमें शामिल नहीं हो पा रही हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगी. उनकी जगह चंद्रिमा भट्टाचार्य जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel