27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पीने को लेकर विवाद, बार मैनेजर को मार दी गोली

मैनेजर को गोली लगते ही वह गिर गया. घटना से हड़कंप मच गया. सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.

दमदम. दमदम थानांतर्गत बेलघरिया एक्सप्रेसवे के किनारे माठकल इलाके में शुक्रवार देर रात एक बार में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने बार मैनेजर को गोली मार दी. जख्मी शख्स का नाम पिंटू रुद्र है. उसे गंभीर हालत में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब एक बजे की है. उक्त इलाके में एक बार में देर रात तीन युवक पहुंचे थे. शराब पीने को लेकर वहां विवाद हो गया. इस दौरान बार के कर्मचारियों से भी वे लोग उलझ गये. विवाद बढ़ता देख बार मैनेजर पिंटू रुद्र वहां पहुंचा. उन लोगों को बार से बाहर किया गया. इसी दौरान बहस में बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाली और फायरिंग की. इसमें बार मैनेजर को गोली लग गयी. मैनेजर को गोली लगते ही वह गिर गया.

घटना से हड़कंप मच गया. सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की. बदमाशों में से एक का नाम बिट्टू दास बताया जा रहा है. उसके ही एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमदम थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शख्स के सहारे पुलिस बाकी आरोपियों के बारे में पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel