26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, दो लाेग हुए घायल

वह प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में कूदा, तभी डाउन लाइन पर बैरकुपर-सियालदह लोकल आ गयी.

यात्रियों की शिकायत के बाद महिला आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचीं कोलकाता. रानाघाट-सियालदह लोकल ट्रेन में बैठने को लेकर डेली पैसेंजर के साथ हुए विवाद के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं आरपीएफ महिला अधिकारी. इसी बीच एक यात्री भागने लगा उसे गंभीर चोट लगी है. बताते हैं कि यात्रियों में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद दमदम स्टेशन पर तैनात महिला एसआइ करुणा कुमारी दमदम स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर पहुंचीं. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही वह अन्य आरपीएफ कर्मियों के साथ ट्रेन की बोगी में सवार हुईं, तभी ट्रेन की बोगी में बैठा अन्य यात्री जो बैठने के लिए विवाद कर रहा था, आरपीएफ कर्मियों को देख ट्रेन से कूद कर भागने लगा. वह प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में कूदा, तभी डाउन लाइन पर बैरकुपर-सियालदह लोकल आ गयी. यात्री को अचानक कूदता देख एसआइ भी कूद गयीं. जानकारी के मुताबिक ट्रेन से कूदने के कारण यात्री के पैर में गंभीर चोट लग गयी, वहीं आरपीएफ महिला अधिकारी के सिर में भी गंभीर चोट लगी है. घायल महिला आरपीएफ एसआइ का नाम करुणा कुमारी (28) है, जबकि घायल यात्री का नाम जगदीश चंद्र सरकार (58) है. बताते हैं कि जब आरपीएफ अधिकारी बोगी में हंगामा कर रहे एक यात्री को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह पटरी पर कूद कर भागने का प्रयास किया था, लेकिन तभी विपरीत दिशा से अप रानाघाट लोकल भी आ रही थी, जिसकी चपेट में वह यात्री आ गया. वह ट्रेन की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सियालदह रेलवे पुलिस अधिकारी जे मार्सी ने कहा कि ट्रेन के डिब्बे में गड़बड़ी हुई थी. आरपीएफ जब ट्रेन से एक आरोपी को उतार रही थीं, तभी विपरीत दिशा से ट्रेन आ गयी. उस समय महिला आरपीएफ भी यात्री को बचाने के लिए कूद गयीं और ट्रेन की टक्कर से दोनों घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel