टीटागढ़ में लगातार बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न, लोग परेशान
पंप के जरिये पानी निकालने की हो रही कोशिशबैरकपुर. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ नगरपालिका के विभिन्न इलाकों के कई वार्डों में रात भर हुई बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर सात का एपी देवी रोड, वार्ड नंबर 20 का एसपी मुखर्जी रोड, वार्ड नंबर चार के कई इलाके और वार्ड नंबर पांच का टीटागढ़ बाजार इलाका जलमग्न है. इसके अलावा टीटागढ़ नगरपालिका का कार्यालय भी बारिश के पानी में डूबा हुआ है. नगरपालिका इलाके में सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 20 के एसपी मुखर्जी रोड के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हमारे वार्ड में जल निकासी को लेकर कई परेशानियां हैं. दूसरी ओर टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने कहा कि नगरपालिका की ओर से कई इलाकों में पंप चलाकर जमा हुए पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा.भारी बारिश से सॉल्टलेक व विधाननगर जलमग्न
कोलकाता. रात भर हुई भारी बारिश के कारण सॉल्टलेक, विधाननगर, दक्षिण दमदम और न्यू बैरकपुर सहित कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. नगर पालिकाएं सुबह से ही पानी निकालने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन बागजोला, केष्टपुर नहर और पूर्व ड्रेनेज चैनल सहित विभिन्न नहरों और नालों में पानी भर जाने के कारण निकासी की गति बेहद धीमी है. सॉल्टलेक, सेक्टर फाइव और राजारहाट-गोपालपुर के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेट्रो के काम के कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है.जलजमाव के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बशीरहाट. बारिश के कारण गांव पानी में डूब गया है. स्कूल में शिक्षक तो हैं लेकिन छात्र नहीं. जल-जमाव के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के शसीना इलाके की है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शसीना और गोकना इन दो गांवों में पानी जमा हो गया है. कहीं घुटनों तक तो कहीं कमर तक पानी भरा हुआ है. घरों के अंदर भी पानी घुस गया है. गांव की जल निकासी व्यवस्था इतनी खराब है कि पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इलाके के लोगों ने कई बार पंचायत से शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. आखिरकार मंगलवार को ग्रामीणों को मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा. दूसरी ओर शसीना प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का दावा है कि गांव में पानी जमा हो गया है. बच्चे गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. इसलिए छात्र स्कूल नहीं आये.हुगली में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हुगली. निम्नचाप के कारण हो रही लगातार बारिश ने हुगली जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बंडेल के नलडांगा, चुंचुड़ा के पीरतला, धरमपुर, कोन्नगर और श्रीरामपुर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिससे सड़कें और कई घर पानी में डूब गये हैं. लगातार बारिश के कारण नदियां, नाले और खाल पूरी तरह भर गये हैं. हालांकि, कृषि विभाग के अनुसार, अभी तक प्रमुख फसलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, सब्जी की खेती पर असर पड़ा है, खासकर माचा पद्धति से उगायी जाने वाली सब्जियों के फूल झड़ने से उत्पादन घटने की आशंका जतायी जा रही है. जून में हुई बारिश की कमी को जुलाई की शुरुआत में हुई इस भारी बारिश ने काफी हद तक पूरा कर दिया है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए है. हालांकि, नागरिकों की मांग है कि जलनिकासी की व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाये ताकि सामान्य जनजीवन बहाल हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है