एक अगस्त को सीबीआइ कार्यालय का घेराव, नौ को ‘कालीघाट चलो’ अभियान
दुष्कर्म व हत्या की शिकार महिला चिकित्सक के लिए इंसाफ की मांग
संवाददाता, कोलकातापिछले साल अगस्त महीने में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को हुए अब एक वर्ष पूरा हो रहा है. अब न्याय की मांग पर एक बार फिर विभिन्न चिकित्सक सगठनों के साथ नागरिक समाज सड़क पर उतरने जा रहा है. रविवार को मौलाली युवा केंद्र में एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स (एएचएसडी) की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महासचिव प्रो डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने बताया कि एक से 14 अगस्त तक न्याय की मांग पर ‘अभया मंच’ की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम की योजना बनायी गयी है. सीबीआइ की निष्क्रियता के विरोध में एक अगस्त को वेस्ट बंगाल यूनिर्विसिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के सामने से सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय तक रैली निकाली जायेगी. रैली में शामिल चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और नागरिक समाज के लोग हाथों में झाड़ू लेकर सीबीआइ कार्यालय तक पहुंचेंगे. सीबीआइ दफ्तर तक पहुंचने के बाद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया जायेगा. डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने कहा: आरजी कर कांड को लेकर चल रही सीबीआइ जांच से हम संतुष्ट नहीं हैं. नौ अगस्त को महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. नौ अगस्त को अभया मंच की ओर से ‘कालीघाट चलो’ कार्यक्रम की घोषणा की गयी है. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस,वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट सहित अभया मंच के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के सदस्य इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. नौ अगस्त को हाजरा क्रॉसिंग पर सभा भी की जायेगी. गौरतलब है कि कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है.इससे पहले आठ अगस्त की रात को श्यामबाजार में पीड़िता की याद में मशाल जुलूस और रैली निकालने की घोषणा की गयी है. संगठनों की ओर से 14 अगस्त की मध्यरात्रि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा. जिसका नाम ‘रात जागो’ दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन में डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने कहा कि अगर पुलिस किसी भी तरह से किसी भी कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश करती है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के फतवे का पालन नहीं किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में अभय मंच के संयुक्त संयोजक डॉ तमोनाश चौधरी, एएचएसडी के महासचिव डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय, संयुक्त सचिव डॉ सुवर्ण गोस्वामी, प्रो डॉ मानस गुमटा सह विभिन्न संगठनों के चिकित्सक व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

