21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर रेजिडेंटों की नियुक्ति नहीं होने पर प्रदर्शन करेंगे डॉक्टर

अविलंब मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति देने की मांग पर मेडिकल सर्विस सेंटर के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकर्ता डॉ इंद्रजीत साहा को ज्ञापन दिया गया

कोलकाता. राज्य में 871 स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र ऐसे हैं, जो एमडी व एमएस की परीक्षा पास करने के बाद भी तीन महीने से ज्यादा गुजर जाने पर भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सीनियर रेजिटेंड पद पर नियुक्त नहीं किया है. अविलंब मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति देने की मांग पर मेडिकल सर्विस सेंटर के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकर्ता डॉ इंद्रजीत साहा को ज्ञापन दिया गया. सेंटर के राज्य सचिव डॉ विप्लव चंद्र ने कहा कि एमडी व एमएस पास करने के बाद भी 871 चिकित्सकों को सीनियर रेजिडेंट के हिसाब से राज्य स्वास्थ्य विभाग अभी तक नियुक्त नहीं कर सका है. इसके कारण मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों व महकमा अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या घट रही है. आमलोग चिकित्सा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं. आशंका है कि अभया आंदोलन से जुड़े होने के कारण कहीं उन्हें निशाना बनाया जा रहा. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकर्ता ने इस मामले पर धैर्य रखने को कहा है. डॉ चंद्र ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर सीनियर रेजिडेंटों की नियुक्ति नहीं हुई तो राज्य भर में सीनियर व जूनियर डॉक्टर वृहत्तर आंदोलन शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel