कोलकाता. भारत और पाकिस्तान के बीच विगत कुछ दिनों से जारी सैन्य संघर्ष हालांकि खत्म हो गयी है. लेकिन बीते दिनों से जारी तनाव के कारण एयरलाइंस यात्रियों की संख्या में भारी कमी आयी है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देश के विभिन्न हिस्सों से आनेवाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की संख्या लगभग आधी पर आ गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, तनाव के कारण रातोंरात कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में गिरावट आयी. बताया जा रहा है कि विमानों की संख्या कमने के कारण ही यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. यात्रियों की संख्या पहले की तुलना में घटती जा रही है. गत नौ मई के आंकड़ों पर गौर करें, तो देश के विभिन्न हिस्सों से 163 उड़ानें कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, जिस पर आनेवाले यात्रियों की संख्या 26,618 थी. वहीं, उस दिन कोलकाता से देश के विभिन्न गंतव्यों के लिए 164 उड़ानें रवाना हुई थीं, जिस पर 24,978 यात्री रवाना हुए थे. जबकि अन्य दिनों में कोलकाता एयरपोर्ट से विभिन्न गंतव्यों को जानेवाले यात्रियों की संख्या 40,000 से अधिक होती थी, जबकि आनेवाले यात्रियों की संख्या भी इसी तरह होती थी. इसी तरह से विगत कई दिनों में देखा गया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामलों में गत नौ मई को विभिन्न गंतव्यों से 23 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोलकाता पहुंची थी, जिससे कुल 2,885 यात्री कोलकाता आये थे. वहीं, कोलकाता से 22 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को रवाना हुईं थी, जिससे 3,404 यात्री रवाना हुए थे. जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मामलों में कोलकाता से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जानेवाले और कोलकाता आने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 10,000 के आसपास होती थी. लेकिन यह संख्या आधी के करीब घट गयी है. पिछले पांच दिनों में कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों का फुटफॉल 70,000 रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है