24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा को लेकर फैलाये जा रहे भ्रामक पोस्ट पर ध्यान न दें

बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा को पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के हर कोने में धूमधाम से मनाते हैं.

संवाददाता, कोलकाता

बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा को पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के हर कोने में धूमधाम से मनाते हैं. इस साल भी पूजा का समय सामने आ रहा है. बड़ी पूजा समितियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर दुर्गा पूजा को लेकर भ्रामक पोस्ट करने लगे हैं. कोलकाता पुलिस ने उन सभी अफवाहों से लोगों को दूर रहने का आवेदन किया है. पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया में पोस्ट कर लोगों से आवेदन किया है कि पुलिस का काम पूजा रोकने का नहीं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पूजा के दिनों में भीड़ को नियंत्रित करना है. पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है. कई पूजा मंडपों में भी आम लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे माहौल में, कुछ लोग पूजा को लेकर अभी से सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं. कोलकाता पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर किसी भी पूजा कमेटी के पूजा आयोजन को बंद नहीं किया गया है और न ही पूजा पर कोई शर्तें लगाई गई हैं. पूजा के मौसम में पुलिस का मुख्य काम शहर के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, यह देखना है कि सब कुछ व्यवस्थित रूप से चले. भीड़ को नियंत्रित करना है.

इसके साथ ही कोलकाता पुलिस ने कोलकाता के लोगों से अफवाह न फैलाने का अनुरोध किया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि बिना किसी ठोस प्रमाण के ऐसे भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel