22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहजहां के गुर्गों का आतंक जारी संदेशखाली में महिलाएं असुरक्षित

राष्ट्रीय महिला आयोग ने संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जतायी है और कहा है कि यहां महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है. शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के जेलियाखाली का दौरा किया. उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हुए हमलों की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इन हमलों में महिलाओं के साथ भी हिंसा हुई थी.

बशीरहाट.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जतायी है और कहा है कि यहां महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है. शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के जेलियाखाली का दौरा किया. उन्होंने कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हुए हमलों की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इन हमलों में महिलाओं के साथ भी हिंसा हुई थी.

मीडिया से बात करते हुए डॉ अर्चना मजूमदार ने कहा कि संदेशखाली में हिंदू और मुस्लिम सभी महिलाओं के घरों पर हमले हुए हैं. हाल ही में कई महिलाओं के घरों में घुसकर मारपीट की गयी, जिनमें से चार अस्पताल में भर्ती हुई थीं और एक अभी भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को घरों से निकालकर जिस तरह से मारा-पीटा जा रहा है, उससे यहां अत्याचार बढ़ गया है और महिलाओं की सुरक्षा बिल्कुल नहीं है. डॉ मजूमदार ने बताया कि महिलाओं पर इसलिए हमले किए गए क्योंकि वे किसी रैली में शामिल नहीं हुई थीं.

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोगों द्वारा ये हमले किए गये हैं और किसी भी नेता या बदमाश को ऐसा करने का अधिकार नहीं है. पीड़ितों से बातचीत में 31 लोगों के नाम सामने आये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शेख शाहजहां भले ही जेल में है, लेकिन उसके गैंग के कई लोग अभी भी अत्याचार कर रहे हैं और रात में हमले कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel