संवाददाता, कोलकाता
रवींद्र सरोवर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां पिछले 20 सालों से अपने मालिक की सेवा कर रहे ड्राइवर पर उनकी गाड़ी और उसमें रखे 40 लाख से भरा बैग लेकर फरार होने का आरोप लगा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर राम लोचन शर्मा को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित कार मालिक ने पुलिस को बताया कि 19 जून को वह अपने ड्राइवर राम लोचन शर्मा के साथ लेक काली बाड़ी मंदिर गये थे. जब मालिक मंदिर में दर्शन के लिए कार से उतरे, तो कार में 40 लाख से भरा एक बैग मौजूद था. मालिक के उतरने के बाद ड्राइवर कार को दूसरी जगह पार्क करने के लिए ले गया. हालांकि, दर्शन के बाद जब मालिक पार्किंग स्थल पर पहुंचे, तो उन्हें अपनी कार और पैसों से भरा बैग दोनों गायब मिले. इस घटना के बाद 19 जून को रवींद्र सरोवर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सबसे पहले खिदिरपुर से कार बरामद की. इसके बाद कई जगहों पर छापेमारी की गयी और अंततः रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने राम लोचन शर्मा को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया और सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सुनवाई के दौरान आरोपी को 27 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है