संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सॉल्टलेक स्थित युवा भारती क्रीड़ांगन में देश के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.बुधवार काे युवा भारती क्रीड़ांगन के उद्घाटन समारोह में राज्य के कई मंत्री भी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि दो साल पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गेंद को किक मारकर डूरंड का उद्घाटन किया था. पिछले साल, वह उद्घाटन समारोह में नहीं आ सकी थीं, क्योंकि वह आधिकारिक कार्यों की वजह से दिल्ली में थीं. बुधवार को युवा भारती क्रीड़ांगन में मुख्यमंत्री के साथ खेल मंत्री अरूप विश्वास, अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु और खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी मौजूद रहे. डूरंड कप के उद्घाटन समारोह में बंगाली बाउल संगीत भी प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर पायलटों ने युवा भारती पर एक ””एयर शो”” भी किया. इसके साथ ही गोरखा रेजिमेंट द्वारा ””कुकरी शो”” और सिख रेजिमेंट द्वारा ””भांगड़ा”” भी हुआ.
इसके अलावा एक मार्शल आर्ट शो भी आयोजित हुआ. बुधवार को ईस्ट बंगाल और साउथ यूनाइटेड की टीम युवा भारती स्टेडियम में पहले मैच के लिए मैदान में उतरी और इस पहले मैच में ईस्ट बंगाल ने साउथ यूनाइटेड की टीम को 5-0 गाेल से हराकर बड़ी जीत हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है