26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2024 : राणाघाट पूजा समिति की बढ़ी मुश्किलें,112 फीट की दुर्गा प्रतिमा को लेकर जिलाधिकारी ने भी नहीं दी अनुमति

Durga Puja 2024 : क्लब के वकील विकासरंजन भट्टाचार्य ने हाई कोर्ट को बताया कि इस मामले की जानकारी यूनेस्को और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड को दे दी गयी है.हालांकि, पूजा होगी या नहीं यह सोमवार को कोर्ट की सुनवाई के बाद ही समझ आएगा.

Durga Puja 2024 : पश्चिम बंगाल के राणाघाट में 112 फीट की दुर्गा प्रतिमा की पूजा को जिलाधिकारी ने भी मंजूरी नहीं दी. परिणामस्वरूप दुर्गा पूजा का भविष्य अब कलकत्ता हाईकोर्ट के हाथ में है.कोर्ट सूत्रों के मुताबिक इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. इस पूजा के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर समिति ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यह मामला मंगलवार को जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच में आया. उस दिन न्यायाधीश ने जिला मजिस्ट्रेट को निर्णय लेने का निर्देश दिया था. नादिया के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कारणों से इस विशाल प्रतिमा की पूजा की अनुमति नहीं है.

क्लब लगभग 50 वर्षों से कर रहा है दुर्गापूजा का आयोजन

पूजा कमेटी की ओर से वकील विकास रंजन भट्टाचार्य और फिरदौस शमीम ने कहा कि क्लब लगभग 50 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन कर रहा है. किसी भी वर्ष अनुमति को लेकर कोई समस्या नहीं हुई. इस वर्ष 112 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा बनाने की योजना है, जो एक मिसाल कायम कर सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा पंडाल को अनुमति नहीं देने की घोषणा के बाद पुलिस ने जाकर पंडाल का निर्माण रुकवा दिया, इसलिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. 

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा,राज्य पुलिस में 12 हजार पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां

पुलिस को भगदड़ की आशंका

वहीं, पुलिस का कहना है कि इतनी ऊंची प्रतिमा बनने से यहां लोगों की भारी भीड़ जुट सकती है. इससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्रशासन कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता, इसलिए पूजा की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस ने वर्ष 2015 में देशप्रिय पार्क का हवाला देते हुए बताया कि कमेटी ने 88 फीट की दुर्गा प्रतिमा बनायी थी, जिसे देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि उसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गये थे. अंतत: नवरात्रि के दौरान बीच में ही पुलिस प्रशासन ने प्रतिमा दर्शन बंद करा दिया था.

Also read : Mamata Banerjee : बीरभूम के मंदिर में होगी ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल की मुलाकात

यूनेस्को और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड को दी गई है पूजा की जानकारी

राणाघाट का अभियान संघ विश्व की सबसे बड़ी दुर्गा का निर्माण कर आश्चर्यचकित करना चाहता था. क्लब के वकील विकासरंजन भट्टाचार्य ने हाई कोर्ट को बताया कि इस मामले की जानकारी यूनेस्को और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड को दे दी गयी है.हालांकि, पूजा होगी या नहीं यह सोमवार को कोर्ट की सुनवाई के बाद ही समझ आएगा.

Also read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel