28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यभर में डीआइ कार्यालयों के सामने शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को शिक्षकों ने जिला निरीक्षक (डीआइ) कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया

योग्य शिक्षकों की सूची तत्काल प्रकाशित करने की मांग

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को शिक्षकों ने जिला निरीक्षक (डीआइ) कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. वहीं, दूसरी ओर सेंट्रल पार्क के सामने ””””””””योग्य”””””””” शिक्षक भूख हड़ताल पर भी डटे रहे. यह कार्यक्रम ””””””””योग्य शिक्षक अधिकार मंच”””””””” की पहल पर आयोजित किया गया था.

प्रदर्शनकारी शिक्षकों का आरोप है कि सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच से लेकर छुट्टियों के निर्धारण तक की जिम्मेदारी डीआइ के पास है, और उनके पास 2016 के पैनल में शामिल ””””””””योग्य”””””””” शिक्षकों की सूची भी उपलब्ध है. शिक्षकों ने डीआइ कार्यालय को सौंपे गये प्रतिनियुक्ति में मांग की कि सेवा में कार्यरत और वेतन प्राप्त कर रहे सभी योग्य शिक्षकों की प्रमाणित सूची तत्काल प्रकाशित की जाये.

नये आवेदन बंद करने और सम्मानजनक बहाली की मांग

प्रदर्शनकारी शिक्षक अमित रंजन भुइयां ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दोबारा आवेदन करने पर कितनों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने मांग की कि एसएससी त्रुटिपूर्ण भर्ती नियम और अधिसूचना को वापस लिया जाये, साथ ही समीक्षा याचिका के निर्णय से पहले नये आवेदन स्वीकार करना बंद किया जाये. उनका कहना था कि जब तक ओबीसी आरक्षण से जुड़ी जटिलताओं का समाधान नहीं होता, तब तक फॉर्म नहीं भरा जाना चाहिए. शिक्षकों के एक वर्ग ने यह भी कहा कि वे दोबारा परीक्षा में नहीं बैठना चाहते और शिक्षा मंत्री समेत विभिन्न अधिकारियों को पत्र भेजकर मांग कर चुके हैं कि उन्हें सम्मान के साथ स्कूलों में वापस बहाल किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel