निगमकर्मियों को काम में बाधा डालने का आरोप
सभी आरोपियों को 19 जून तक न्यायिक हिरासत
कोलकाता. हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष रोड पर अवैध तरीके से बैठे हॉकरों को हटाने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने नगर निगम कर्मियों के काम में बाधा दिया, जिससे उस समय इलाके में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार रात की है. रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि इन्होंने सरकारी कर्मियों के काम में बाधा डाली है. नगर निगम कर्मियों ने पुलिस की मदद से वहां अवैध तरीके से बैठे हॉकरों को हटाने का अभियान चलाया था. इसके कारण सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाये. कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को 19 जून तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है