21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह साल में बनीं आठ राजनीतिक पार्टियां अब तक किसी चुनाव में नहीं लिया हिस्सा

उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर से पंजीकृत पार्टी का नाम बंगाल विकासवादी कांग्रेस है और मुर्शिदाबाद की पार्टी का नाम है मूल निवासी पार्टी ऑफ इंडिया. इन आठ पार्टियों का गठन 2019 से 2025 के बीच इन छह सालों में हुआ है.

निर्वाचन आयोग ने राज्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिख कर मांगी जानकारी रद्द किया जा सकता है पंजीकरण कोलकाता. एक के बाद एक नयी राजनीतिक पार्टियां जन्म ले रही हैं और पंजीकृत भी हो रही हैं, लेकिन पिछले छह सालों में एक भी चुनाव में इन पार्टियों ने भागीदारी नहीं की. इसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य चुनाव अधिकारी को राज्य की आठ नयी राजनीतिक पार्टियों के बारे में एक पत्र भेजा है. चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य चुनाव अधिकारी उन पार्टियों को सूचित करें, उनके बारे में जानकारी जुटाए और उसके आधार पर फैसला लें. ये आठ पार्टियां कौन हैं? पता चला है कि इस सूची में उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले से एक-एक पार्टी, बीरभूम से दो पार्टियां, कोलकाता से दो पार्टियां, मुर्शिदाबाद से एक और उत्तर दिनाजपुर से एक पार्टी शामिल है. उत्तर 24 परगना में पार्टी का नाम ऑल इंडिया तफशील यूनाइटेड पार्टी है. दक्षिण 24 परगना में पार्टी का नाम भारतीय न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी है और बीरभूम में दो पार्टियों के नाम प्रतीक स्वराज पार्टी और इंडियन डेमोक्रेटिक कांग्रेस हैं. उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर से पंजीकृत पार्टी का नाम बंगाल विकासवादी कांग्रेस है और मुर्शिदाबाद की पार्टी का नाम है मूल निवासी पार्टी ऑफ इंडिया. इन आठ पार्टियों का गठन 2019 से 2025 के बीच इन छह सालों में हुआ है. लेकिन संसदीय लोकतंत्र में इनकी कोई भूमिका नहीं है. पिछले छह सालों में इन पार्टियों का कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं देखा गया है, किसी भी मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं देखा गया है. ऐसे में चुनाव आयोग इनके अस्तित्व पर सवाल उठा रहा है. आयोग ने पत्र भेजकर सूचित किया है कि इन राजनीतिक पार्टियों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाना चाहिए. जानकारी जुटाकर उसके आधार पर राज्य चुनाव आयोग को उन पार्टियों को सूची से हटाने का प्रस्ताव देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel