22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम मेदिनीपुर में हाथियों ने तीन मकानों को कर दिया ध्वस्त

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी ब्लॉक अंतर्गत रेलागेड़िया गांव में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी ब्लॉक अंतर्गत रेलागेड़िया गांव में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया. भोजन की तलाश में जंगल से भटके हाथियों ने गांव में घुसकर तीन कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया. घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गयी है. गांव से सटे जंगल में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का एक दल मौजूद है. सोमवार देर रात ये हाथी गांव में प्रवेश कर गये और खेतों की फसलें बर्बाद कर दी. इसके बाद हाथियों ने तीन कच्चे मकानों को तोड़ डाला. गनीमत रही कि मकानों के अंदर मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे.

हुल्ला पार्टी की मदद से हाथियों को भगाया गया: घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और हुल्ला पार्टी के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ा गया. बावजूद इसके, हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हाथियों को पूरी तरह इलाके से नहीं हटाया जाता, खतरा बना रहेगा. वनकर्मियों ने भी लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हाथियों को पूरी तरह इलाके से खदेड़ दिया जायेगा और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel