कोलकाता. द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने छात्रों की फिटनेस की समीक्षा के लिए एक नयी पहल की घोषणा की है. इसके तहत, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा एक से 12वीं तक के सभी छात्र सीआइएससीइ के शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस मूल्यांकन वेब पोर्टल पर पंजीकृत हों, ताकि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा सके. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीआइएससीइ ने ””एक्टिव सीआइएससीइ”” नामक एक पहल शुरू की है. यह पहल बच्चों के समग्र स्वास्थ्य में शारीरिक गतिविधि के महत्व पर विशेष जोर देगी. प्रत्येक पंजीकृत छात्र को एक ऑनलाइन सीआइएससीइ शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस मूल्यांकन रिपोर्ट कार्ड भी प्राप्त होगा. काउंसिल के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक छात्र के शारीरिक फिटनेस मापदंडों का आकलन करना है. इसके साथ ही छात्रों के खेल कौशल को बढ़ावा देना और विकसित करना भी लक्ष्य है, जिसके लिए स्वास्थ्य व फिटनेस मूल्यांकन का विवरण पंजीकृत करवाने को कहा गया है. काउंसिल का लक्ष्य स्कूल परिसरों को फिटनेस और खेल के जीवंत केंद्रों में बदलना है, जिससे छात्रों को स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उनके शैक्षणिक विकास को भी बढ़ावा मिले. छात्रों के जीवन का एक नियमित हिस्सा शारीरिक फिटनेस गतिविधियों को बनाने, उनमें खुशी, स्वास्थ्य और सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए यह नया कदम उठाया गया है. इस पहल के तहत, स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र सीआइएससीइ के शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस मूल्यांकन वेब पोर्टल पर पंजीकृत हों. काउंसिल द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, इस पोर्टल में कक्षा और आयु-विशिष्ट परीक्षण मॉड्यूल, मूल्यांकन और स्व-मूल्यांकन के लिए वीडियो ट्यूटोरियल, फिटनेस में सुधार के लिए वीडियो ट्यूटोरियल और स्कूल डैशबोर्ड के साथ रीयल-टाइम समन्वय शामिल होगा. काउंसिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षा और खेल शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) भी आयोजित करेगी. सचिव ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे 30 सितंबर, 2025 तक सभी छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है