कोलकाता.
पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर किये गये सटीक हमलों के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल सैनिकों के सम्मान में देशभर में रैलियां आयोजित हो रही हैं. शनिवार को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से भारतीय सेना व सशस्त्र बलों को उनकी सेवा और राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्मान के लिए रैलियां निकाली गयीं. रैली प्रत्येक जिलों में ब्लॉक स्तर पर अपराह्न तीन बजे से शाम करीब पांच तक आयोजित हुई. रविवार को भी पूरे बंगाल में रैली निकाली जायेगी. शनिवार को उत्तर कोलकाता के अहिरीटोला में आयोजित रैली का नेतृत्व मंत्री डॉ शशि पांजा ने किया, दक्षिण कोलकाता में पार्टी के जिलाध्यक्ष देवाशीष कुमार ने रैली का नेतृत्व किया, जबकि खिदिरपुर इलाके में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर ने रैली की कमान संभाली. केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी तृणमूल की ओर से इस दिन रैलियां निकाली गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है