24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसबा लॉ कॉलेज में जल्द ही सब ठीक हो जायेगा : ब्रात्य

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिलाया भरोसा

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिलाया भरोसा

कोलकाता. कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना के बाद कॉलेज में तनाव और विरोध के माहौल के बीच फिलहाल कक्षाएं बंद कर दी गयी हैं. इससे सामान्य छात्र काफी परेशान हैं. इस स्थिति पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बुधवार को बयान दिया कि कसबा लॉ कॉलेज में जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि शिक्षण प्रक्रिया रुकनी नहीं चाहिए और उन्होंने कॉलेज प्रशासन द्वारा कक्षाएं बंद करने के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा : मुझे यह जानना होगा कि प्रबंधन समिति ने किस सोच के तहत यह निर्णय लिया. उम्मीद है कि छात्र जल्द ही पढ़ाई में लौट सकेंगे.

पुलिस ने मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइडी) गठित किया है. डीएनए जांच के लिए पीड़िता और आरोपियों के रक्त के नमूने लिये गये हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो की भी जांच की जा रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है, जिससे सामान्य छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. इसी पर शिक्षा मंत्री का यह बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि हालात जल्द सुधरेंगे और पढ़ाई फिर से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel